Thursday, August 30, 2007

Himmat karne walon ki

This is a famous composition written by the well-known hindi poet SuryaKant Tripati 'Nirala'. For those of you who don't understand Hindi, my apologies, for everyone else, here's a power-dose of inspiration to charge you up!

हिम्मत करने वालो की कभी हार नही होती!!
--------------------------------------------
लहरो से डर कर नौका पार नही होती,
हिम्मत करने वालो की हार नही होती,
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारो पर से सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रंगो मे साहस भरता है,
चढकर गिरना, गिरकर चढना नाक रगडना है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नही होती,
कोशिश करने वालो की हार नही होती!

डुबकियाँ समुंद्र मे गोताखोर लगाता है,
जा-जा कर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते ना सेहज़ से मोती पानी मे,
बहता दुगना उत्साह इसी हैरानी मे,
मुठी उसकी खाली हर बार नही होती,
हिम्मत करने वालो की हार नही होती!

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो,
कुछ किये बिना ही जै-जै कार नही होती,
हिम्मत करने वालो की कभी हार नही होती!!

0 comments: